उत्तराखंडसियासत

राष्ट्र के लिए युवाओं को एक-एक वोट कीमती : राजपाल

मतदाता जागरूकता अभियान का 7वां दिन, बैराज से आवास विकास तक निकली पदयात्रा

ऋषिकेश (शिखर हिमालय न्यूज)। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला की ओर से जारी मतदाता जागरूकता अभियान के 7वें दिन पशुलोक बैराज और नगर निगम के सर्वहारानगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की। इस दौरान खासकर नए मतदाताओं को वोट का महत्व बताया गया। साथ ही उन्हें वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित भी किया गया।

अभियान के 7वें दिन राजपाल खरोला की अगुवाई में सुबह बैराज, वीरभद्र मंदिर, बीसबीघा, मीरानगर और आईडीपीएल टाउनशिप में पदयात्रा की गई। जबकि दोपहर बाद सर्वहारा नगर, भरत विहार, आवास विकास, गंगा विहार में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान खरोला ने एक जनवरी 2022 को 18 साल तक की आयु पूरी करने वाले युवा इनदिनों फार्म नंबर छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है। कहा कि युवाओं को वोटर आईडी बनाने के लिए आगे आना चाहिए। यह उनकी पहचान से जुड़े होने के साथ ही मजबूत लोकतंत्र के लिए भी जरूरी हैं कहा कि मतदाता पहचान पत्र बनाने पर हम अपने पसंदीदा व्यक्ति का बतौर जनप्रतिनिधि चयन कर सकते हैं।

अभियान में राजेंद्र तिवाड़ी, ऋषि पोसवाल, एकांत गोयल, अभिनव सिंह मलिक, लाजवंती भंडारी, चन्द्रकांता जोशी, कमला देवी, सरोज देवराड़ी, सुभाष जखमोला, मोहित बंसल, दीपक धमांदा, गंभीर गुलियाल, जगदंबा रतूड़ी, जितेंद्र यादव, सोनू पांडेय, राकेश राजभर आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button