![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/congress-rahul-gandhi-rally.jpg)
16 दिसंबर को कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की रैली को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों को भीड़ जुटाने के टारगेट सेट कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जो ज्यादा भीड़ जुटाएगा उसका टिकट पक्का हो सकता है।
मिशन-2022 को फतह करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस राहुल गांधी की 16 दिसंबर की रैली के जरिए अपना जलवा दिखाने की कोशिश करेगी। उसपर 4 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से ज्यादा भीड़ जुटाने का दबाव है। लिहाजा, पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है।
मीडिया रिपार्टस् के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तैयारियों की एकबार समीक्षा भी कर चुके हैं। साथ ही व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी फिक्स कर दी गई है। प्रदेशभर के पदाधिकारियों को भी अधिक से अधिक भीड़ लाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दावेदारों को खासतौर पर अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्हें अपने साथ आए लोगों की वास्तविक संख्या संबंधित प्लेटफॉर्म पर दर्ज भी करानी होगी। यानि की पार्टी संख्या के आधार पर संबंधित दावेदारों के जनाधार को कन्फर्म करना चाहती है। लिहाजा, साफ है कि 2022 के दावेदारों को अपना दावे की तस्दीक के लिए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर करनी ही पड़ेगी।