ऋषिकेश। सार्वजनिक अवकाश 2022 के कैलेंडर से इगास पर्व की छुट्टी शामिल नहीं करने पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी राजे नेगी ने भाजपा की आलोचना की। साथ ही उसपर सियासी मुनाफे के लिए जनभावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया।
हरिद्वार रोड स्थित पार्टी ऑफिस में विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव करीब होने पर मौजूदा सरकार ने इगास के दिन अवकाश की घोषणा की, लेकिन नए वर्ष के कैलेंडर में उसे शामिल नहीं किया। जिससे साफ है कि भाजपा सरकार ने इसवर्ष सिर्फ चुनावी लाभ के मकसद से इगास पर्व पर अवकाश घोषित किया। भाजपा पहले भी इसी तरह जनभावनाओं से खेलती रही है।
नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के प्रति भाजपा की हमदर्दी झूठी और छलने वाली है। महज कुछ दिनों के अंतराल में इगास के अवकाश को लेकर दो अलग-अलग बातें सामने आने से साफ हो गया कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। कहा कि पार्टी मुखर होकर इस मसले को जनता के बीच उठाएगी।
इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, निर्मल सिंह, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, विक्रांत भारद्वाज, अजय रावत आदि उपस्थित थे।