![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/02-dec-2021-Harak-singh-rawat.jpg)
काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने आज खुद सामने आकर उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें उनके अगले दो दिनों में
BJP छोड़कर Congress में शामिल होने की बात कही जा रही थी। रावत ने वीडियो संदेश में एक लोगों की भर्त्सना की है। साथ ही कहा कि वे 4 चार तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
वीडियो संदेश में बकौल Harak Singh Rawat – मुझे इस बात का बड़ा दुख है कि मीडिया और सोशल मीडिया में कुछ लोग इस तरह की शरारत कर रहे हैं, मनगंढ़त समाचार प्रकाशित कर रहे हैं। विशेषकर जब देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अपने प्रदेश में है। हम लोग उस कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी में लगे है।
बोले- ऐसे समय में ऐसा मनगढ़ंत समाचार सोशल मीडिया में प्रकाशित किया जा रहा है। मैं उसकी भर्त्सना, आलोचना करता हूं। इस तरह के समाचार दिए जा रहे हैं कि मैं दो दिन के अंदर भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दे सकता हूं।
हम सारे लोग 4 तारीख को मोदीजी के कार्यक्रम की तैयारी में लगे है। मोदीजी का कार्यक्रम भव्य होगा। मोदीजी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा। देश के प्रधानमंत्री जब भी पहले उत्तराखंड आए, केदारनाथ आए और ऋषिकेश में आए, वह सरकारी कार्यक्रम थे।
चुनाव से पहले मोदीजी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम है। पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। मोदीजी के उत्तराखंड आने से पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में एक संदेश जाएगा, वातावरण बनेगा।
मैं फिर से ऐसे लोगों की आलोचना और भर्त्सना करता हूं जो बिना तथ्यों के आधार पर इस तरह के समाचार फैला रहे हैं।