अपराधउत्तराखंड

जीजा-साले ने उड़ाए कंसट्रक्शन कंपनी के 30 लाख, गिरफ्तार

श्यामपुर क्षेत्र में करता था जीजा पहले काम, 22 लाख बरामद

ऋषिकेश। पुलिस और एसओजी की टीम ने श्यामपुर स्थित एक कंसट्रक्शन कंपनी के कार्यालय से करीब 30 लाख रुपये की चोरी में उत्तरकाशी निवासी जीजा साले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 22 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की।

सोमवार को कोतवाली में एसपी ग्रामीण स्वत्रंत सिंह ने बीते 25 नवंबर को एसएस कंसट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में हुई 30 लाख 35 हजार रुपये की चोरी का खुलासा किया। बताया कि मुकदमा दर्जकर कोतवाली पुलिस और एसओजी देहात की टीम को अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे।

संयुक्त टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। मुखबिरों को सक्रिय कर उनकी सूचना के आधार पर सोमवार को भट्टोवाला तिराहे से घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से 22 लाख रुपये, एक हथौड़ी और सूत की रस्सी बरामद हुई।

बताया कि आरोपियों की पहचान दिनेश रावत पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम हटनाली, तहसील चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी और पंकज पुत्र शरद सिंह पंवार निवासी ग्राम इंदरा टिपरी तहसील चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। बताया कि आरोपी दिनेश रावत पहले इसी कंसट्रक्शन कंपनी में काम करता था। जो कि कंपनी के कार्यालय के बाहर चाउमिन की ठेली लगाता था।

घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल रवि सैनी, एसओजी देहात प्रभारी ओमकांत भूषण, एसएसआई डीपी काला, श्यामपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा, एसआई जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल नवनीत नेगी, कमल जोशी, सोनी कुमार, मनोज कुमार, सचिन सैनी, संदीप छाबड़ी, अमित कुमार, नीरज, सत्येंद्र कठैत, संतोष, लाखन, गबर सिंह और जितेंद्र शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button