बासंती माता मंदिर से गंगातट तक सड़क निर्माण शुरू
स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से की थी 15 लाख रुपये की घोषणा
रायवाला (शिखर हिमालय)। रायवाला ग्रामसभा अंतर्गत बासंती माता मंदिर से गंगाघाट तक सीसी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। सड़क के निर्माण के लिए स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से 15 लाख रुपये की घोषणा की थी।
ग्राम प्रधान सागर गिरि ने बताया कि बासंती माता मंदिर से गंगाघाट तक का यह एकमात्र रास्ता बेहद उबड़खाबड और कच्चा था। जिसके कारण गंगातट से आवाजाही में ग्रामीणों को तकलीफों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीण लंबे वक्त से इसे पक्का करने की मांग उठा रहे थे। पक्की सड़क के निर्माण से अब ग्रामीणों और मंदिर दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
उन्होंने बताया कि भविष्य में इस मार्ग को ग्राम पंचायत हरिपुरकलां से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा। ताकि रायवाला से हरिपुरकलां और हरिद्वार तक आवाजाही सुगम हो सके। बताया कि वर्तमान में इस सड़क के बनने से प्रतीतनगर, गौहरीमाफी, खांड रायवाला और आसपास के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। खुशी व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रधान भगत सिंह नेगी, शंकर सिंह नेगी, ग्रामीण प्रवीण चौहान, हेमंत खत्री, प्रीतम सिंह नेगी, प्रद्युम्न पांडे, सुल्तान सिंह रावत, मोहन राणा, संदीप पोखरियाल, दीपक बिष्ट, ओम प्रकाश पांडे, अजय साहू, एके सिंह, सतीश रावत, परिमल गिरी आदि शामिल हैं।