देहरादून (शिखर हिमालय)। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने और सुधार के लिए जहां अब 27 और 28 नवंबर को भी बूथों पर विशेष कैंप आयोजित होंगे। वहीं, बीएलओ 15, 16 और 17 नवंबर को घर-घर पहुंच कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने से वंचित मतदाताओं के फार्म भरवाएंगे। जनपद देहरादून में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बीएलओ को निर्वाचन के कार्यों में अवेहलना बरतने पर कार्यवाही की हिदायत दी है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अ लोग अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें इसके लिए 13 व 14 नवंबर के बाद अब 27 एवं 28 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। ताकि मतदाता पंजीकरण के निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
उन्होंने मतदाताओं से बूथों में जाकर अपने नाम की पुष्टि करने की सलाह दी। साथ ही अन्य लोगों को भी जानकारी देने की अपील भी की। बताया कि जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 1873 बूथों पर आयोजित शिविर के दूसरे दिन फार्म 6 के 10664, फार्म 7 के 1205, फॉर्म 8 के 1430 तथा फार्म 8 क के 22 फार्म भरे गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अब 15, 16 और 17 नवंबर को घर-घर जाकर मतदाताओं के फार्म भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। हिदायत दी कि इस काम में अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में 2 लाख नए मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है।
स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता के लिए पोस्टर, पंपलेट, हैंड बिल, होर्डिंग्स, प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश नोडल अधिकारी स्वीप को दिए गए हैं। वहीं, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों ने अपने क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।