नरेंद्रनगर। दिवाली के दिन गंगोत्री राजमार्ग स्थित खाड़ी कस्बे में गजा रोड पर दो मंजिला पर स्थित कपड़ों की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आसपास के दुकानदारों ने आग की लपटे देखते ही अपनी दुकानों का सामान बाहर फेंका।
जानकारी के मुताबिक खाड़ी कस्बे में गजा रोड पर राजपाल सिंह गुसाईं की दो मंजिले कपड़ों की दुकान है। वह दुकान का शटर बंद कर अपने पास में ही स्थित घर में नाश्ते के लिए गए थे कि अचानक ही लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देखा। देखते ही देखते आग की भीषण लपटें उठने लगी।
आग देखकर आसपास के लोग घटना स्थल पर दौड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। इसबीच सूचना पर नरेंद्रनगर थाना अध्यक्ष प्रदीप पंत पुलिस फोर्स और चंबा से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुकानदार राजपाल गुसाईं ने बताया कि उसका करीब 10 से अधिक का नुकसान हो चुका है। स्थानीय लोगों के साथ ही ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने सरकार से पीड़ित को मुआवजा देने की गुहार लगाई है।