हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने ढोलक बस्ती में देर रात कबाड़ के ढेर में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दो दुकानें भी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ढोलक बस्ती में कबाड़ बीनने वाले लोगां के एक ढेर पर रविवार देर रात अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ही आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास की दो दुकानें भी इसकी चपेट में आने से राख हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने 3 गाड़ियों की मदद से आग को काबू किया। आग इतनी भीषण थी कि बुझने से पहले ही दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
बताते हैं कि ढोलक बस्ती में रहने वाले लोग कबाड़ बीनने का काम करते है। यहां उन्होंने भारी मात्रा में कबाड़ एकत्र किया हुआ था। जो कि आग लगने का करण बनी। गनीमत रही कि आग बस्ती में नहीं फैली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।