Ultimatum: किराया बढ़ाओ या हम खुद बढ़ा देंगे
निजी परिवहन कंपनियों ने दिया सरकार को 15 दिन का वक्त
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। निजी परिवहन कंपनियां किराया बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव टालने पर सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार ने चुनाव को लेकर ऐसा किया। मांग की कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर किराया बढ़ाए या उन्हें डीजल में सब्सिडी दे। इसके लिए कंपनियों ने सरकार को 15 दिन का वक्त दिया है। साथ ही चेताया कि सरकार ने किराया नहीं बढ़ाया तो वह खुद ऐसा करेंगे।
शनिवार को संयुक्त यात्रा बस अड्डे में स्थित एक होटल में निजी परिवहन कंपनियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। पदाधिकारियों ने राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से किराया बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव की अनदेखी पर कड़ी रोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की भौगोलिक स्थितियां समान है। वहां भी और यहां भी भाजपा की ही सरकारें है। हिमाचल सरकार ने किराया बढ़ाया, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने इसे फिलहाल स्थगित कर दिया। ऐसे में उनके लिए अपने वाहनों का संचालन मुश्किल हो गया है।
उन्होंने एक सुर में हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी किराया बढ़ाने या फिर डीजल पर सब्सिडी देने की मांग की है। इसके लिए कंपनियों ने सरकार को 15 दिन का समय दिया है। इस बाबत एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
मौके पर यातायात कंपनी के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, केएमओयू के अध्यक्ष सुरेश डसीला, जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, रुपकुंड अध्यक्ष भोपाल सिंह, रामनगर यूजर्स अध्यक्ष धीरेंद्र गुसाईं, देहरादून स्टेज कैरिज के अध्यक्ष रामकुमार सैनी, हरिद्वार से आदेश सैनी आदि मौजूद थे।