देहरादून। अमित शाह के दौरे से भाजपा के ‘मिशन 2022’ की कामयाबी से पहले आज एक फोटो से यह कोशिश जरूर हुई है कि भाजपा में सब कुछ ‘ऑल इज वेल’ है। हालांकि फोटो में मुस्कराहटों के पीछे का सच फोटो वाले ही जानते हैं या फिर उसके बाहर आने में कुछ वक्त लग सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचकर दून से 2022 के चुनाव प्रचार का आगाज किया। तो दूसरी तरफ माना गया कि वह भाजपा में असंतुष्टों की नाराजगी भी दूर करेंगे। क्योंकि इससे पहले पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इन कोशिशों को आगे बढ़ा चुके थे। आज कोर ग्रुप की बैठक में इस मसले के हल होने की उम्मीद थी, मगर अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण बैठक टाल दी गई।
लेकिन इसके लिए एक और तज्वीज हुई, जिसकी एक फोटो भर से कयास लग रहे हैं कि जो खफा-खफा थे, वे अब मुस्करा उठे हैं। माना जा रहा है कि विजय बहुगुणा शाह के दौरे से पहले काफी कुछ सुलटा चुके थे और बाकी का काम शाह ने पूरा कर दिया। जिसकी गवाह लंच पर खींची गई एक फोटो को बताया जा रहा है।
खैर, ऑल इज वेल है या नहीं, भाजपा द्वारा यह दावा किया जाना जायज भी है। मगर कौन कितना माना, कितना नहीं यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।