रायवाला। प्रतीतनगर स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मन्दिर में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कीर्तन मंडली को दरियां प्रदान की। साथ ही उन्हें आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान रमोला ने सरकार से पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार करने और कीर्तन मंडलियों को मदद देने की मांग उठाई।
मंदिर में गढ़वाल महासभा, गढ़भूमि सांस्कृतिक विकास चेरिटेबल ट्रस्ट और सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक संगठन की ओर से आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में जयेंद्र रमोला ने प्रतिभाग किया। कहा कि अपनी सांस्कृतिक पहचान को जीवंत रखने के लिए हमें ऐसे आयोजनों में शामिल होना चाहिए। उनकी मदद के लिए भी आगे आना चाहिए। सामाजिक मेलजोल के लिए भी यह अच्छा प्रयास है।
रमोला ने कहा कि गांवों के सांस्कृतिक स्वरूप को जीवंत रखने में कीर्तन मंडलियों की भूमिका भी अहम है। पर्व त्योहारों में सांस्कृतिक आयोजन से नई पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति की जानकारी मिलती हैं कहा कि धीरे-धीरे ये ऐसी मंडलियां कम होती जा रही है। इसके लिए हमें साथ जुड़कर मदद करनी चाहिए।
इस दौरान रमोला ने सरकार पौराणिक मन्दिरों को चिह्नित कर उनका जीर्णोद्धार करने और कीर्तन मंडलियों की मदद की गुहार लगाई। मौके पर मोहन कंडवाल, सतीश रावत, रवीन्द्र बिजल्वाण, दर्शन नेगी, गीता देवी, लता, राजमती पंवार, बबली देवी, रेखा थपलियाल, अंजू बडोला, संगीत उनियाल, देवकी देवी, सुधा नेगी, सावित्री, शोभा, अजय तड़ियाल, शुरवीर सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।