Rishiksh: परशुराम चौक पर विधायक निधि से बनेगी प्रतिमा की छतरी

ऋषिकेश। परशुराम महासभा की ओर से परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने परशुराम चौक स्थित प्रतिमा पर छतरी निर्माण के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि पुराणों में अमर माने गए आठ महापुरुषों में भगवान परशुराम भी एक हैं। उन्हें भगवान विष्णु का छठवां अवतार माना जाता है। भगवान परशुराम को फरसा शस्त्र महादेव से वरदान में मिला था।
मौके पर स्वामी भक्ति विलास, स्वामी प्रसन्न त्यागी, दर्जाधारी राज्यमंत्री गिरीश डोभाल, सुभाष बड़थ्वाल, कृष्णकांत कोठियाल, परशुराम महासभा अध्यक्ष संदीप शास्त्री, महामंत्री अरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कंडवाल, आशाराम व्यास, डीपी रतूड़ी, रीना शर्मा, राजेन्द्र बिष्ट, सोनू प्रभाकर, पुष्पा ध्यानी, अनिता तिवाड़ी, मदन मोहन शर्मा, जयेंद्र रमोला, शिवकुमार गौतम, रेखा चौबे, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन प्यारेलाल जुगलान ने किया।