Rishikesh: कैंडल जलाकर पहलगाम आतंकी हमले का विरोध

ऋषिकेश। पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले के विरोध में नगर निगम पार्षदों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने गांधी स्तंभ पर कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान नगर निगम पार्षद माधवी गुप्ता, रीना शर्मा, अजय दास के नेतृत्व में दर्जनों लोग त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर जुटे। उन्होंने कैंडल जलाकर पहलगाम जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की अमानवीय घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म कोई मजहब नहीं होता, आतंकवादी हमेशा मानसिक विकृत व्यक्ति होते हैं जिनका उद्देश्य केवल मरना और मारना होता है।
उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है कि वह इस घटना के खिलाफ आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके पीछे की साजिश का पर्दाफाश करेंगे। कहा कि यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं प्रत्येक भारतवासी पर हुआ है। जिससे देशभर में आक्रोश है।
मौके पर एमएन डौंडियाल, राजपाल ठाकुर, आशु अरोड़ा, रुपेश कुमार गुप्ता, सोनू कौशिक, दिगंबर नौटियाल, इन्द्रावती ,शुभम प्रसाद, ज्योति पाण्डेय, शशि मिश्र, उषा मंडल, निहारिका, हिमांशु भाटी, हृदेश अग्रवाल, गौरव कुमार, चंदन बिस्वास, मुकेश, आशा शुक्ला, सुधा, त्रिवेनी, भावना गुप्ता आदि मौजूद रहे।