Rishikesh: विधायक अग्रवाल ने ली विभिन्न योजनाओं की जानकारी
• सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए जरूरी निर्देश

Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कुंभ योजना, शारदापीठ और मीराबेन वीरभद्र गंगाघाट निर्माण व बाढ़ सुरक्षा योजना की प्रगति की जानकारी हासिल की।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में अग्रवाल ने कुंभ मेला 2027 में ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणीघाट का जीर्णोद्धार कार्य, त्रिवेणीघाट से पशुलोक बैराज तक आस्था पथ पर स्थित घाटों के जीर्णोद्धार कार्य, आस्था पथ पर कोबल स्टोन, म्यूरल आर्ट द्वारा सौंदर्यीकरण कार्य, चंद्रभागा नदी पर फुटब्रिज कार्य, आस्था पथ पर गौरीशंकर मंदिर के समीप फुटब्रिज कार्य आदि योजनाओं को शामिल करने को कहा। कहा कि कुंभ मेला निधि से इनके निर्माण की कार्यवाही के लिए प्रयास किए जाएंगे।
अग्रवाल ने ग्रामसभा ठाकुरपुर, खैरीखुर्द व खदरी खड़कमाफ में बंगालानाला, ग्रामसभा गढ़ी मयचक, श्यामपुर व भल्लाफार्म में गोयलानाला, फनवैली के समीप जाखन नदी के बायें तट पर जाखन गांव, नेपाली बस्ती, ग्रामसभा भट्टोंवाला गुमानीवाल में बंगालानाला, नगर निगम अंतर्गत वार्ड 37 में मंसा देवी नाले से गुमानीवाला में बाढ़ सुरक्षा कार्यों और गौहरीमाफी, प्रतीतनगर रायवाला, सुसवा नदी की बाढ़ सुरक्षा में कार्ययोजना की प्रगति भी जानीं। उन्होंने आगामी मानसून के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए।
शारदापीठ और मीराबेन वीरभद्र घाट निर्माण पर अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि मानसून काल प्रारंभ होने से पूर्व दोनों निर्माणाधीन गंगाघाट पूरे कर लिए जाएं।
बैठक में सहायक अभियंता सिंचाई सुरेंद्र श्रीकोटी, अपर सहायक अभियंता दिनेश वर्मा, कुलदीप, दिनेश चौहान, अनमोल आदि मौजूद थे।