Rishikesh: होली पर गिले-शिकवे भुलाकर लगाएं एक-दूसरे को गलेः प्रेमचंद
मंत्री अग्रवाल ने श्यामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खेली फूलों की होली

ऋषिकेश। श्यामपुर भाजपा मंडल की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह कमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। कहा कि होली के त्योहार में सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है।
श्यामपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित समारोह के दौरान अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाने की बात कही। कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर अग्रसर होगा।
मौके पर मंत्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। समारोह में मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, सोनी रावत, दिनेश पयाल, प्रदीप धस्माना, कमला नेगी, मधु, अनिल भट्ट, राजवीर रावत, सतपाल राणा, रजनीश शर्मा, मनोज नोडियाल, जिन्दर सिंह, मनोज जैन, सौरभ रावत, पुष्पा ध्यानी, नीलम चमोली, रिंकी राणा, पूनम डोभाल, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, वेद गवाड़ी, हरीश बमोला, महेशानंद भट्ट, अनुसुइया प्रसाद, आत्माराम, रीना कपूर, अनिता सोंधी आदि मौजूद रहे।