टिहरी गढ़वाल

महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करना जरूरीः स्वाति

• नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में महिला दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित

Narendranagar News : नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस और कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर “शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि एसबीआई की उपप्रबन्धक स्वाति सिंह, विशिष्ट अतिथि किरन मैठाणी, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण निर्मला राणा, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह महर, एनएसएस अधिकारी एवं संयोजक डॉ. संजय कुमार, डॉ. मनोज फोंदनी ने शुभारंभ किया।

कार्यशाला में डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस “एक्सेलरेट एक्शन” थीम के साथ पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य महिला अधिकार, लैंगिक समानता और सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाना है ताकि महिलाओ को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका सुनिश्चित की जा सकें।

मुख्य अतिथि स्वाति सिंह ने कहा कि शिक्षा और कौशल से महिलाओं को रोजगार व व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है। किरन मैठानी ने बताया कि महिला उद्यमियों की चुनौतियों को दूर करने के लिए स्टैंड-अप इंडिया और स्टार्ट-अप के लिए महिला उद्यमिता मंच पोर्टल बनाया गया है, जिससे महिला उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सकें।

निर्मला राणा ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 14 पुरुषो और महिलाओं को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में समान अधिकार प्रदान करता है। सरकार समीक्षा और संशोधन के माध्यम से मौजूदा क़ानूनों को मजबूत करते हुए लैंगिक भेदभाव व हिंसा को खत्म करने का प्रयास कर रही हैं।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय महर ने कहा कि समाज और राष्ट्र की मजबूती के लिए हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। महिला सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाने की जरूरत है। डॉ. मनोज फोंदनी ने महिला अधिकारों व उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रद्यापिका डॉ. सुधा रानी और अजय को एनएसएस और कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल मे उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के लिए निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। निबंध प्रतियोगिता मे नीता रावत ने प्रथम, निर्मल कैंतुरा ने द्वितीय और सुनीता थापा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता मे आयुषी, सुनीता व अंशिका मोर्या अव्वल रहे। मंच का संचालन डॉ. जितेंद्र नौटियाल व छायांकन विशाल त्यागी ने किया।

मौके पर डॉ. सृचना सचदेवा, डॉ. सुशील कुमार कागड़ियाल, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. सोनी तिलरा, डॉ. नताशा, डॉ. विक्रम बर्तवाल, डॉ. ज्योति शैली, सुरबीर दास, लक्ष्मी कठैत, अजय, आदित्य, मुनेन्द्र, मनीष, सुनीता थापा, राजन, दीपक, लक्ष्मी, अजेंद्र, नीतू नेगी, प्रियंका, दिशा, कंचन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button