शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने ऋषिकेश क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर चिंता जताई। सवाल उठाया कि आखिर किसके संरक्षण में यह धंधा पनप रहा है?
खरोला ने जारी बयान में कहा कि पहले सिर्फ अवैध शराब के कारोबार के बारे में ही सुनाई देता था, लेकिन अब स्मैक, चरस, गांजा, हेरोइन आदि की खबरें भी सुर्खियों में हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओं को बाहरी राज्यों के नशा कारोबारी बहलाकर तस्कर बना रहे हैं। इनके जरिए पर्यटकों तक यह नशा पहुंचाया जा रहा है।
राजपाल ने धामी सरकार और स्थानीय विधायक पर इस मामले में आंखें मूंदे रहने का आरोप लगाया। उन्हें युवाओं के भविष्य से कोई लेना देना नही है। भाजपा को युवाओं से सिर्फ वोट चाहिए। उसके बाद युवा चाहे नशे के तरफ जाए या फिर रोजगार के लिए आंदोलन करे। भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
सवाल उठाया कि आखिर सरकार नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री को क्यों रोक नहीं पा रही है? किसके संरक्षण में यह कारोबार पनपर रहा है? चेताया कि ऋषिकेश में नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगी, तो क्षेत्रवासियो को एकजुट कर कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी।