उत्तराखंडचमोली गढ़वालदेश

Uttarakhand: माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 08 की मौत, 46 सुरक्षित

Mana Avalanche : उत्तराखण्ड के चमोली जिले में माणा गेट के पास बीआरओ कैंप में हिमस्खलन की चपेट में आए श्रमिकों के लिए चला रेस्क्यू ऑपेरशन पूरा हो गया है। बचाव अभियान में 46 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया। हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। 44 मजदूरों का जोशीमठ आर्मी अस्तपाल और दो का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।

बीते शुक्रवार को आए एवलांच की चपेट में बीआरओ के 54 मजदूर आ गए थे। जिसके बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और अन्य रेस्क्यू टीमों ने बर्फ में दबे श्रमिकों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू की। तीन दिनों में राहत एवं बचाव दलों ने सभी 54 श्रमिकों को बाहर निकाला। जिनमें से 46 मजूदर पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जबकि आठ श्रमिक हादसे का शिकार हो गए।

रविवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मजदूरों के चार शव बरामद हुए। जबकि एक दिन पहले शनिवार को चार शव बरामद किए गए थे। इसके साथ ही मृतकों की संख्या आठ हो गई है। हादसे की चपेट में आए आखिरी मजदूर का शव बरामद होने के बाद रेस्क्यू अभियान भी पूरा हो गया है।

अभियान में इनकी रही खास भूमिका
इस अभियान में भारतीय सेना, आईटीबीपी, वायुसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन दल, जिला प्रशासन, पुलिस आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राहत कार्यों के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर, तीन चीता हेलीकॉप्टर और राज्य सरकार के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। एम्स ऋषिकेश से एक एयर एंबुलेंस को भी तैनात रखा गया था।

खोज में इन तकनीकों का हुआ इस्तेमाल
रेस्क्यू ऑपरेशन को गति देने के लिए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार, थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, रोटरी रेस्क्यू सॉ, एवलांच रॉड और डॉग स्क्वाड जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया।

सीएम धामी ने जताया संतोष
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इसमें शामिल एजेंसियों आपदा प्रबंधन, सेना, आईटीबीपी, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, वायु सेना, यूकाडा, अग्निशमन विभाग, खाद्य विभाग और ऊर्जा विभाग की सराहना की। सरकार ने घोषणा की कि गंभीर रूप से घायल श्रमिकों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशासन लगातार श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ संपर्क में है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।

मृतकों की जानकारी
– हरमेश (31) पुत्र ज्ञानचंद्र, कुठार ऊना हिमाचल प्रदेश।
– मोहिंदर पाल (42) पुत्र देशराज, हिमाचल।
– आलोक यादव, निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश।
– अशोक (28) पुत्र रामपाल, गंगहोल बेनाऊ फतेहपुर उत्तर प्रदेश।
– मंजीत यादव, पुत्र शंभू, निवासी सरवान उत्तर प्रदेश
– जितेंद्र सिंह, (26) पुत्र कुलवंत सिंह, बिलासपुर उत्तर प्रदेश।
– अरविंद कुमार सिंह (43), पुत्र देवेंद्र कुमार, निवासी गोकुल धाम भगत निवास, न्यू कालोनी क्लेमेंटाउन देहरादून।
– अनिल कुमार (21) पुत्र ईश्वरी दत्त, ठाकुर नगर रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर उत्तराखंड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button