Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मां गंगा से लगाई यह गुहार

ऋषिकेश। विधानसभा में विवादास्पद बयान के मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समर्थकों के साथ मां गंगा से न्याय की गुहार लगाने साई घाट पहुंचे। कहा कि मैंने मां गंगा से प्रार्थना की है कि यदि मैं सच्चा हूं तो मेरे साथ न्याय कर…।
रविवार को देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कार्यकर्ताओं के साथ साई घाट पहुंचे। यहां उन्होंने गंगातट पर मां गंगा से विधानसभा में दिए गए बयान प्रकरण में स्वयं के सच्चा होने की बात कही, और गंगा से न्याय की गुहार लगाई।
इसके बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुछ दिनों से राज्यभर में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं किया, कोई ऐसा शब्द भी नहीं कहा। मेरी कभी भी किसके अपमान की भावना नहीं रही है और न रहेगी। मैं यहीं पैदा हुआ हूं। रामजन्म भूमि प्रकरण और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी मेरा संघर्ष का इतिहास रहा है। उन्होंने राज्य आंदोलन के दौर का एक फोटो भी दिखाया।
अग्रवाल ने कहा कि कुछ तत्व निहित स्वार्थ और विकास को बाधित करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। उसमें कांग्रेस भी शामिल है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कहा कि मैं उत्तराखंड के विकास में लगा हूं। मैंने पहले भी राज्य के एक-एक व्यक्ति की सेवा की और आगे भी करता रहूंगा।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यदि यह दुष्प्रचार समाप्त हो सकता है, तो मैं उनके चरणों में लोट कर माफी मांगने को तैयार हूं। साथ ही कहा कि लेकिन समाज को बांटना और दुष्प्रचार करना तो छोड़िए। विकास कार्यों में हमारे साथ आइए। उन्होंने एक फिल्म की लाइन.. छोड़ो कल की बातें कल की पुरानी… के जरिए सद्भावना का आह्वान किया। कहा कि उन्होने मां गंगा से स्वयं को न्याय और दुष्प्रचार करने वालों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है।