ऋषिकेश

Rishikesh: कैबिनेट मंत्री टिप्पणी पर आक्रोश, पुतला फूंका

• कैंप ऑफिस तक निकाली पुतले की शवयात्रा, किया प्रदर्शन

Rishikesh News : ऋषिकेश। विधानसभा में एक दिन पहले मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पहाड़ी समाज को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ कई जगहों से विरोध की खबरें आ रही हैं। ऋषिकेश में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के बैनर पर लोगों ने नारेबाजी के साथ मंत्री के पुतले की शवयात्रा निकाल कर अपना रोष जाहिर किया। पुतले को मंत्री के कैंप कार्यालय के करीब आग के हवाले किया गया।

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को वीरभद्र मार्ग स्थित एक रिसॉर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे। उन्होंने यहां से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके पुतले की कैंप ऑफिस तक शवयात्रा निकाली। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री अग्रवाल पर सदन में पर्वतीय समाज को अपशब्द कहने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने कैंप ऑफिस के बाहर ही प्रदर्शन कर मंत्री का पुतला फूंका।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मंत्री अग्रवाल द्वारा बार-बार पर्वतीय समाज को अपमानित किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सदन में मौजूद अन्य मंत्रियों और विधायकों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने अग्रवाल के खिलाफ आंदोलन को जारी रखने की बात भी कही।

प्रदर्शन में मोर्चा के नेता सुधीर राय, पूर्व कैबिनेट मंत्री शुरवीर सिंह सजवाण, दिनेश चंद्र मास्टर, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला, आशुतोष नेगी, सुदेश भट्ट, अभिनेता बलदेव राणा, नवीन रमोला, पार्षद सुरेंद्र सिंह नेगी, संजय भट्ट, कमल किशोर कंडवाल, आशुतोष तिवारी, संजय सिलस्वाल, नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button