Rishikesh: रामझूला पार्किंग में पब्लिक टॉयलेट का लोकार्पण

Rishikesh News : ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने रामझूला पार्किंग में पब्लिक टॉयलेट का लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग व निकाय क्षेत्र में लगातार पर्यटकों की बढ़ती आमद के मद्देनजर रामझूला पार्किंग में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया पब्लिक टॉयलेट बनाया गया है। पूर्व में यहां स्थित टॉयलेट में कम सीटें उपलब्ध थीं, जिन्हें बढ़ाकर छह यूरिनल, छह टॉयलेट, तीन वॉश रूम बनाए गए हैं।
बिजल्वाण ने बताया कि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया जारी है, इस के लिए क्षेत्रवासियों से स्वच्छता बनाए रखने और बेहतर फीडबैक देने की अपील की।
मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, विक्रम संचालक, राफ्टिंग संचालक आदि मौजूद थे।