
ऋषिकेश। ज्योति विशेष विद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतराज्यीय स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारंभ हो गया। पहले दिन विभिन्न राज्यों से आए स्पेशल बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा शानदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित स्पोर्ट्स मीट का मेयर शंभू पासवान, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और भरत मंदिर स्कूल समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इन बच्चों के अंदर खेल प्रतिभा देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वास्तव में विशेष बच्चे हैं। आजकल जिन्हें हम सामान्य बच्चे कहते हैं, यह उनसे भी अधिक प्रतिभाशाली प्रतीत हो रहे हैं।
इस अवसर पर विशेष बच्चों के द्वारा ऐसे कौशल दिखाए गए, जिन्हें कोई सामान्य बच्चा भी नहीं कर सकता है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के तेरह स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ पर बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट, सलामी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इन विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
प्र्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 13 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें आशादीप मुजफ्फरनगर, संकल्प सहारनपुर, गोल्डन की आशा देहरादून, जीवन धारा बरेली, राफेल सेंटर देहरादून, लतिका देहरादून, पायजम डे केयर सेंटर लखनऊ, होराइजन स्कूल जौलीग्रांट, इंदु समिति रामनगर, स्पेशल स्कूल मंडी हिमाचल प्रदेश, अनश्रुति अकेडमी रुड़की, सूर्य उदय चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला हिमाचल प्रदेश और आयोजक स्कूल ज्योति विशेष विद्यालय शामिल हैं।
खेल प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 200 मीटर दौड़ में अनुश्रुति एकेडमी रुड़की के आदित्य ने प्रथम स्थान, संकल्प सहारनपुर के सौरभ ने द्वितीय व अनुश्रुति अकैडमी रुड़की के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में गर्ल्स में नेहा अनुश्रुति स्कूल रुड़की ने प्रथम, श्रद्धा अनुश्रुति स्कूल द्वितीय और प्रीति इंदु सोसायटी रामनगर तीसरे स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में 16 से 21 वर्ष आयु वर्ग में नेहा अनुश्रुति स्कूल रुड़की प्रथम, सकीना ज्योति स्कूल ऋषिकेश द्वितीय और श्रद्धा अनुश्रुति स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। 22 से 29 आयु वर्ग कैटेगरी में प्रिया अनुश्रुति स्कूल एकेडमी प्रथम, तपस्या अनुश्रुति एकेडमी द्वितीय स्थान पर रहे।
सॉफ्टबॉल थ्रो में बालिका वर्ग में 12 से 15 आई वर्ग में दीपा बिष्ट इंदु समिति रामनगर प्रथम, सरस्वती ज्योति विशेष विद्यालय ऋषिकेश और अदिति ज्योति विशेष स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। बाकी खेलों के परिणाम कल आएंगे।
समारोह में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, दीप शर्मा, विनय उनियाल, प्रधानाचार्य अंबिका धस्माना, सुधीर कुकरेती, भगत राम कोठारी, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, केएल दीक्षित, डीपी रतूड़ी, गीता कुकरेती, अंजू रस्तोगी, रवि शास्त्री, दीपक भारद्वाज, डीबीपीएस रावत, गोविंद सिंह रावत, एमसी त्यागी, विकास नेगी, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, शिवप्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, संजीव कुमार, उपदेश उपाध्याय, शशि राणा, प्रवीन रावत, अमित चटर्जी, रचित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।