
रायवाला/ऋषिकेश। होशियारी माता मंदिर सिद्धपीठ ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। कार्यकारिणी में विरेंद्र नौटियाल ‘वीरू’ को अध्यक्ष और रविंद्र कुकरेती ‘रवि’ को सर्वसम्मति से सचिव मनोनीत किया गया है।
सोमवार को प्रतीतनगर स्थित मंदिर के परिसर में बोर्ड ऑफ ट्रस्ट की प्रबंधकीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक कमें विचार मंथन के बाद नई कार्यकारिणी के नामों पर आम सहमति बनी।
जिसके तहत विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) को अध्यक्ष, अवधेश शालिग्राम कोठियाल को उपाध्यक्ष, रविन्द्र कुकरेती (रवि) को सचिव, बीना बंगवाल को सहसचिव, उर्मिला नौटियाल को कोषाध्यक्ष, दीपा चमोली को सह कोषाध्यक्ष, अधिवक्ता सुभाष चन्द्र भट्ट को कानूनी सलाहकार, इंजीनियर सुशील कुमार गर्ग व इबकला शर्मा को संरक्षक और रतन लाल बहुगुणा व सतीश रावत को सदस्य घोषित किया गया।
नव मनोनीत अध्यक्ष विरेंद्र नौटियाल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा आने वाले समय में सभी धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यों में सहभागिता और सहयोग प्रदान करता रहेगा।