कार्यशाला में बताया गया कैसे भरें इनकम टैक्स रिटर्न

Narendranagar News : नरेंद्ररनगर। राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की ओर से आयकर फार्म कैसे भरें विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जानकारों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से संबंधित जानकारियां साझा की।
सोमवार को महाविद्यायल में आयोजित कार्यशाला के दौरान वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत ने आयकर गणना, आयकर स्लैब समेत 80 सी से 80 यू तक की छूट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जबकि डॉ. नताशा ने आयकर गणना के ऑनलाइन एप के बारे में बताया।
वहीं, डॉ आराधना सक्सेना ने आयकर वेबसाइट पर आवेदन कैसे करें आदि की जानकारी साझा की। प्रबंधन विभाग की प्रभारी डॉ. ज्योति शैली ने फार्म 26 के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. यूसी मैथानी ने कहा इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन अनिवार्य है। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारियों ने आयकर से संबंधित सवाल रखे, जिनका आयकर समिति सदस्यों ने निदान किया।
मौके पर आयकर समिति के अन्य सदस्यों में डॉ. सुधा रानी, शूरवीर दास, महेश के अलावा महाविद्यालय प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।