शिक्षा और खेल के क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
• सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश। सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी की ओर से शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
विस्थापित कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में सोसाइटी अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने 22 छात्र-छात्राओं को एक-एक हजार के चैक और कलम के सेट दिए प्रदान किए। साथ ही अतिथियों ने उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि सूर्य किरण वेलफेयर सोसायटी का गठन मेधावी छात्रों की मदद के लिए ही किया गया है।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, शिक्षक अमित चटर्जी व विकास नेगी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय निदेशक ज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी, शिवेन्द्र ध्यानी प्रभारी प्रधानाचार्य राउमवि गुनेडी पौड़ी, शिक्षक नरेन्द्र खुराना, ओम प्रकाश गुप्ता, रंजन अन्थवाल, सरदार कृपाल सिंह, एसएस नेगी आदि मौजूद रहे।