ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: महानगर कांग्रेस ने किया निर्वाचित पार्षदों का वेलकम

-पार्षदों और कांग्रेसजनों से लिए सुझाव, जताई आगे भी सहयोग की आशा

ऋषिकेश। कांग्रेस की महानगर इकाई ने नगर निगम चुनाव में पार्टी के निर्वाचित पार्षदों को वेलकम किया। इस अवसर पर चर्चा के दौरान उनके सुझाव लिए गए और नगर निगम में जनहित के मुद्दों को आगे बढ़ाने के साथ ही क्षेत्र में पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया।

बुधवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पार्षदों और कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गई। सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, अभिनव मलिक, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, मेघना जाटव और समर्थित पार्षद हर्षवर्धन रावत व सुनीता भारद्वाज का माला पहना कर स्वागत किया गया।
.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और मेयर प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव ने पार्षदों और कांग्रेसजनों से पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सुझाव लिए। साथ ही चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के लिए कार्य करने पर आभार जताया। आशा की कि निर्वाचित पार्षद व पार्षद प्रत्याशी संगठन की बेहतरी के साथ पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे।

मौके पर विजय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, भगवती सेमवाल, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, मनीष शर्मा, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पवार, प्यारेलाल जुगरण, रवि जैन, मनोज गुसाईं, ऋषि सिंगल, मदन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, सिंहराज पोसवाल, मधु मिश्रा, राहुल शर्मा, लाजवंती भंडारी, पुष्पा मिश्रा, बृज बहुगुणा, सुमित चौधरी, अमित पाल, भूपेंद्र राणा, राजेंद्र गैरोला, अक्षय मित्तल, कमल बनर्जी, गौरव यादव, रामकुमार भरतालिया, गजेंद्र शाही, राजेश शर्मा, जगजीत सिंह, राजू गुप्ता, अमित जाटव, सूरज भट्ट, मनीष जाटव, अमित कुमार, आदित्य झा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button