ऋषिकेशस्वास्थ्य

बसंतोत्सवः विशाल रक्तदान शिविर में 364 यूनिट रक्त एकत्रित

• कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ, आयोजन को सराहा

Hrishikesh Basantotsav 2025 : ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव के तीसरे दिन स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रिकॉर्ड 364 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

शनिवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, हर्षवर्धन शर्मा, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, मेला संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, महंत रवि शास्त्री ने किया। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उन्होंने ऐसा रक्तदान पहले नहीं देखा, प्रत्येक व्यक्ति दिल से रक्तदान करने के लिए आ रहा है। हर कोई खुशी-खुशी रक्तदान कर रहे हैं। चार-चार अस्पतालों और सैकड़ो रक्तदाताओं को मैनेज करना वास्तव में एक बहुत बड़े मैनेजमेंट का प्रतीक है।

महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि समाज के सहयोग से ही जनहित में इस सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर पाए हैं। प्रत्येक वर्ष बसंत उत्सव में रक्तदान शिविर का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है। कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, इसका अर्थ है जीवनदान। ऋषिकेश के सबसे बड़े रक्तदाता पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि एक यूनिट रक्त से चार लोगों को लाभ होता है। इन 364 यूनिट रक्त से 1456 जरुरतमंद रोगियों को लाभ प्राप्त होगा।

शिविर में एकत्रित 361 यूनिट रक्त में से 25 यूनिट राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, 89 यूनिट एम्स ऋषिकेश और 84 यूनिट रकत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के अलावा 166 यूनिट रक्त परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट ने एकत्र किया। शिविर के प्रेरकों में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, विवेक शर्मा, प्रवीण रावत, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, विनोद कोठियाल आदि रहे।

इस अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य केएल दीक्षित, भरत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र भट्ट, गोविंद सिंह रावत, संजीव कुमार, पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, पाषर्द रेहा ध्यानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button