विद्या मंदिर के गोविंदाओं ने फोड़ी सबसे ऊंची ‘मटकी’
• हृषीकेश बसंतोत्सव के दूसरे दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
Hrishikesh Basantotsav 2025 : ऋषिकेश। हृषीकेश बसंतोत्सव 2025 के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत मटकीफोड़ प्रतियोगिता से शुरू हुई। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास और बनखंडी महादेव के गोविंदाओं ने अपने-अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
शुक्रवार को झंडा चौक पर एसीसी सीमेंट की ओर से प्रायोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, एसीसी सीमेंट के यूनिट हेड एसपी सिंह, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, हर्षवर्धन शर्मा, मेला संयोजक दीप शर्मा, सहसंयोजक वरुण शर्मा, सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला ने शुभारंभ किया।
इसके बाद चौक पर प्रतिभागी टीमों ने बारी-बारी पिरामिड बनाकर ऊंचाई पर टांगी गई मटकी तक पहुंचने की पूरजोर कोशिशें की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद ढोल नगाड़ों के साथ खेल प्रेमियों ने भी गोविंदाओं का भरपूर उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय और गैर विद्यालयों से कई टामों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम संयोजक रामकृपाल गौतम ने बताया कि स्कूली बच्चों की मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि गंगोत्री विद्या निकेतन ने दूसरा और श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गैर विद्यालय टीमों में बनखंडी महादेव क्लब ने प्रथम, महाकाल चंदेश्वर ने दूसरा और चंद्रेश्वर महादेव क्लब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के आयोजन में संयोजक विनय मनमीत, चेतन शर्मा, सुनील प्रभाकर ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर राकेश सिंह,यमुना प्रसाद त्रिपाठी, गोविंद सिंह रावत, प्रिंस मनचंदा, विकास नेगी, प्रवीन रावत, जयकृत रावत, नवीन मेंदोला, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज, आदि मौजूद रहे।