Kotdwar: स्पीकर ऋतु खंडूरी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
Kotdwar News : कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही वर्षा ऋतु से पहले संबंधित कामों को पूरा करने के निर्देश दिए।
दुर्गापुरी निम्बूचौड़ स्थित आवास पर आयोजित बैठक के दौरान ऋतु खंडूडी भूषण ने बताया कि उन्होंने कोटद्वार के लगभग सभी वार्डों का पैदल मुआयना किया है। इस दौरान शहर से भाभर तक मिली लोगों की शिकायतों से नगर आयुक्त को अवगत कराया। साथ ही उन्हें जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि नगर निगम को सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाने और स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक करने को कहा गया है। सिंचाई विभाग को वर्षा ऋतु से पूर्व नालियों की सफाई, पानी के निकासी की व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं, ताकि वर्षाकाल में जनता को जलभराव की समस्या से ना झूझना पड़े।
विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने वन विभाग को सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने और जंगली जानवरों से खेतों को बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एसडीएम शोभन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनिल राठौर, डीएफओ लैंसडाउन आकाश गंगवार आदि मौजूद रहे।