ऋषिकेश। आईडीपीएल अंतर्गत लेबर कॉलोनी पार्किं पार्किंग के पास झाड़ियों में संदिग्धावस्था में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृत महिला की पहचान खदरी श्यामपुर निवासी उनके परिजनों ने की है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से लेबर कॉलोनी पार्किंग आईडीपीएल के पास झाडियो में एक महिला के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर पड़े महिला के शव तीव्र दुर्गन्ध आ रही थी। शव करीब 20 से 25 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।
वहीं सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आस-पास के लोगो से पूछताछ कर जानकारी लेते हुए शव की शिनाख्त की कोशिया की गई। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा मामलों को खंगाला। 25 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले के आधार पर गुमशुदा महिला के खदरी श्यामपुर निवासी परिजनों को बुलाया गया। जिन्होंने मृत महिला की शिनाख्त आशा देवी (54) पत्नी चन्द्रमोहन ठाकुर निवासी खदरी श्यामपुर केरूप में की।
पुलिस ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए एम्स भेजा गया है। साथ ही घटना के सभी संभावित पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।