Nagar Nigam Chuanv : ऋषिकेश। नगर निगम में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी को जनता के साथ ही प्रदेशभर की शख्सियतों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। जहां प्रख्यात लोकगायक मास्टरजी के समर्थन में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे, वहीं इससे पहले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान के पक्ष में जनसंपर्क करेंगे।
जनता के प्रत्याशी के तौर पर प्रचारित निर्दलीय दिनेश चंद मास्टरजी के समर्थन में युवाओं की आवाज बॉबी पंवार और केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे त्रिभुवन चौहान का जनसंपर्क कार्यक्रम तय हो गया है। इसके बाद 16 जनवरी को गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी आईडीपीएल हॉकी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए समर्थन जुटाएंगे।
मीडिया प्रभारी मनु कोठारी ने बताया कि मंगलवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थन में जनसंपर्क कर वोट मांगेंगे। बताया कि 14 जनवरी को बॉबी पंवार और त्रिभुवन चौहान नगर भ्रमण के जरिए जनसंपर्क करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनसंपर्क मुख्य चुनाव कार्यालय देहरादून रोड से शुरू होगा। जनसंपर्क अभियान देहरादून रोड, झंडा चौक, सुभाष चौक, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, त्रिवेणी घाट चौराह होते हुए तिलक रोड पर संपन्न होगा।