पौड़ीः मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त, 05 की मौत, 21 घायल
08 गंभीर घायल बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर, सीएम ने जताया दुःख
पौड़ी। पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर एक मिनी बस कोठार बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 05 लोगों के मरने की खबर है। बस में 28 लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है। बस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुःख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 03 बजे पौड़ी से रवाना मिनी बस संख्या- यूके 12 पीबी 0177 पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना के बाद पुलिस और बचाव दल ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर घायलों को रेस्क्यू किया। उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से 08 गंभीर घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया। हादसे में 05 बस सवारों की मौत हो गई।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने घटनास्थल पर तेजी से रेस्क्यू कराया। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम चौहान जिला चिकित्सालय पहुंचे। उनकी निगरानी में गंभीर घायलों को श्रीनगर रेफर किया गया। अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। श्रीनगर में एसडीएम नूपुर वर्मा और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम ने भी बेस अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना।
मृतकों की पहचान प्रमिला पत्नी प्रकाश, प्रियांशु पुत्र प्रकाश, नागेंद्र, सुलोचना पत्नी नागेंद्र सभी निवासी केसुंदर और सुनीता पत्नी नरेंद्र निवासी डोभ के रूप में हुई है।
घायलों में तनुजा (22) पुत्री शिवसिंह नेगी निवासी बाडा, आकांक्षा (18) पुत्री अवतार सिंह निवासी जुकडडी, प्रमोद (30) पुत्र मनवर सिंह, गोधला (परिचालक), कुंवर सिंह (68) पुत्र गजे सिंह निवासी बहेली, दीपक सिंह (38) पुत्र प्रेम सिंह निवासी सौडू देहलचौरी, रमेश सिंह (55) निवासी गडोली, शाखा देवी (38) पत्नी विक्रांत केसुंदर, विमला देवी (60) पत्नी प्रेम सिंह निवासी सौडू, सोनाली (23) पुत्री विक्रम चौहान निवासी देहलचौरी, च्रद्रप्रभा (25) पुत्री गोविंद सिंह, दीपा (30) पत्नी अवतार सिंह, कंचन, दीपिका पत्नी अंकित निवासी सर्किट हाउस पौड़ी शामिल हैं।