देहरादून
सख्तीः ISBT के बाहर 06 वाहन सीज, 61 के चालान
Dehradun News : देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर आईएसबीटी के आसपास यातायात नियमों के उल्ल्ंघन के खिलाफ अभियान जारी है। परिसर के बाहर सवारियां चढ़ाने-उतारने और अनाधिकृत पार्किंग पर 61 वाहनों का चालान किया गया। जबकि 6 वाहन सीज किए गए।
जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि आईएसबीटी यातायात व्यवस्था बिगाड़ने और मानकों का उल्लंघन के मामले सख्ती से निपटे जाएं। इस मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया ने आईएसबीटी के बाहर सड़क पर सवारी उतारने, चढाने और अनाधिकृत पार्क 6 वाहन सीज किया और 61 वाहनों के चालान काटा।
उन्होंने बताया कि आईएसबीटी पर परिसर से बाहर सड़क पर वाहन में सवारी चढाने-उतारने और पार्किंग पर प्रतिबन्ध है। नियमों के उल्लंघन पर आगे भी अभियान जारी रहेगा।