Uttarakhand Nikay Chunav : ऋषिकेश। उत्तराखंड निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के दिन नगर निगम ऋषिकेश में मेयर पद के तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है। मेयर पद पर अब चार प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। वहीं 40 वार्डों में पार्षद पद पर 14 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है। पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में 148 प्रत्याशी रह गए हैं। कल प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे।
गुरुवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश के निर्वाचन के लिए मेयर पद पर कांग्रेस से दीपक प्रताप जाटव, भाजपा से शंभु पासवान, उत्तराखंड क्रांति दल से महेंद्र सिंह, निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टरजी सूरत सिंह कोहली, प्रेमनाथ राव और प्रियंका ने नामांकन कराया था।
बताया कि गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह कोहली, प्रेमनाथ और प्रियंका ने अपना नाम वापस लिया है। जिसके बाद चुनाव मैदान में चार प्रत्याशी रह गए हैं। बता दें कि निर्दल सूरत सिंह कोहली ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और प्रियंका ने निर्दल प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के पक्ष में अपना नामांकन वापस लिया है।
उधर, नगर निगम के पार्षद पद के लिए 14 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। जिनमें सुमन यादव वार्ड नंबर 3, कमला गुनसोला वार्ड नंबर 6, कल्पना भटनागर वार्ड नंबर 8, शिवानी भट्ट वार्ड नंबर 8, अनीता रामपाल वार्ड नंबर 11, अजीत सिंह वार्ड नंबर 16, राजेंद्र सिंह वार्ड नंबर 27, अजय कुमार वार्ड नंबर 28, अमित कुमार वार्ड नंबर 30, गुंजन वार्ड नंबर 31, निर्मला उनियाल वार्ड नंबर 35, विजय जुगरान वार्ड नंबर 36, बसंत सिंह बिष्ट वार्ड नंबर 36, जगबीर सिंह पंवार वार्ड नंबर 39 के नाम शामिल हैं। बताया कि अब 40 वार्डों में 148 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।