Local Body Election : ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस में दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को पार्टी के जिला प्रभारी प्रकाश जोशी के सामने 09 लोगों ने मेयर के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान जोशी ने मेयर और पार्षद पद के दावेदारों से रूबरू होकर उनके दावों को परखने की कोशिश भी की।
देहरादून मार्ग स्थित जय श्री फार्म में नगर निगम चुनाव को लेकर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और देहरादून जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने मेयर और पार्षद के दावेदारों से संवाद किया। साथ ही उनसे चुनाव की तैयारियों को लेकर भी बातचीत की।
रायशुमारी के दौरान मेयर टिकट के लिए महेंद्र सिंह, दीपक प्रताप जाटव, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, सूरत सिंह कोहली, ऋषभ कुमार, मनोज बर्तवाल, प्रियंका और अमित कुमार जाटव ने दावेदारी पेश की। इसके अलावा 40 वार्डों के लिए 87 लोगों ने पार्टी का टिकट मांगा है।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारियों से भी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की गई। दावेदारी और रायशुमारी का यह दौर देर शाम तक भी जारी रहा।