कराटेः प्रशिक्षण ले रहे बच्चों को बांटे बेल्ट और प्रमाणपत्र

Rishikesh News : ऋषिकेश। गीतानगर स्थित रेनबुकई कराटे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे 05 दर्जन बच्चों को बेल्ट परीक्षा में पास होने पर बेल्ट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
रविवार को बेल्ट और प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक डॉ राजे सिंह नेगी, योगाचार्य अनूप पुरोहित, समाजसेवी वीरेंद्र नौटियाल ने किया। डॉ नेगी ने कहा कि बच्चों को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना जरूरी है। कराटे जैसे प्रशिक्षण से उन्हें शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है। कहा कि बच्चो को उचित समय, संस्कार, संस्कृति का ज्ञान भी दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने कराटे की विद्याओं को प्रदर्शन भी किया। बच्चों ने डेमो में काता, कुमते, सेल्फ डिफेंस, मार्बल ब्रेकिंग फ़ंटी ब्रेकिंग का प्रदर्शन किया। एकेडमी संस्थापक सेन्सुई कमल सिंह बिष्ट ने बताया कि बेल्ट परीक्षा में अमित, शिवा विश्वास, शाश्वत गैरोला, प्रतिष्ठा, पार्थेश, आरव रॉयल, आरोही सजवान, वरुण, अनिकेत, वेदिका भटनागर, वेदांश, स्पर्श, विमृद, दक्ष, पारुल, ध्रुव, अथर्व, काव्या, देवांश, आरव गौड़ ने येलो बेल्ट प्राप्त की।
येलो सेकंड कैटेगरी में चित्रांशी, रमन, गीनीशा, कार्तिक, अनन्या, ईशानी, दक्ष प्रताप, वैदेही, सृष्टि नेगी, वृषांक पांडे, जतिन, जैतिक, प्रणय, अक्षय रहे। ब्लू बेल्ट में काजल, जया, दिया, आशी, अभिनव, संस्कृति, सिद्धि, विदुषी, हर्ष, दीपंकर, ग्रीन बेल्ट में विक्की प्रज्ञा कोठियाल अस्तित्व आनवी शौर्य तनिष्क सृष्टि नेगी कृतिका, ब्राउन बेल्ट में महेर करण और प्रज्ञा उनियाल रहे।
कार्यक्रम में योगाचार्य अनूप पुरोहित ने संस्था को बच्चो की किट के लिए 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।