ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर पलटी आईटीपीबी जवानों की बस, 07 घायल

Road Accident : नरेंद्रनगर। ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर हादसे की खबर है। आईटीबीपी के जवानों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में सात जवानों के घायल होने की खबर है। बस में 39 जवान सवार बताए जा रह हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीपीबीपी) के जवान जम्मू कश्मीर में उत्तरकाशी लौट रहे थे। वापसी के दौरान उनकी बस ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार 39 जवानों में से 07 जवान घायल हो गए।
सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने घायलों को सड़क पर पलटी बस से बाहर निकाला। मौके पर ही जवानों के साथ मौजूद मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार शुरू किया। घायलों को श्रीदेव सुमन राजकीय उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं। सड़क पर बस पलटने से हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा।