
Aiims Rishikesh: ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश ने राज्य के दूरस्थ इलाकों में ड्रोन सेवा के जरिए दवाओं और उपकरणों को पहुंचाने की उल्लेखनीय पहल की है। बीते शुक्रवार को भी एम्स से एक ड्रोन उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दवा लेकर जनपद टिहरी के चंबा शहर पहुंचा। ड्रोन ने 30 किमी. की यह एरियल दूरी महज 33 मिनट में सुरक्षित तरीके से पूरी की।
बीते शुक्रवार को कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने एम्स के हेलीपैड से ड्रोन को चंबा के लिए रवाना किया। ड्रोन में उच्च रक्तचाप और मधुमेह की दवा चंबा भेजी गई। संचालन टीम ने चंबा ब्लॉक स्थित स्कूल में स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को दवा की डिलीवरी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर डॉ. मीनू सिंह ने कहा कि एम्स का प्रयास है कि राज्य के दूरदराज के इलाकों तक ड्रोन सेवा से दवा उपपलब्ध कराई जए।
सीएफएम विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सरल लॉजिस्टिक तंत्र विकसित कर उन्नत पैथोलॉजी परीक्षण के लिए ड्रोन सुविधा का भी उपयोग किया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि अत्याधुनिक ड्रोन डिलीवरी प्रणाली से पहाड़ी क्षेत्रों में दवा पहुंचाने का काम किया जाता रहेगा।
मौके पर डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, डीन रिसर्च प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू, ड्रोन मेडिकल सेवा नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र गैरोला, वंदना शाह आदि मौजूद रहे।