समाज के प्रति भी जागरूक हों युवाः ऋतु खंडूड़ी

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के छात्रसंघ एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी करने का आह्वान किया।
छात्रसंघ समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यह समय पढ़ाई के साथ समाज के प्रति जागरूक होने का भी है। समाज में न जाने कितने ही गलत कार्य हो रहे हैं, जिसे हमारी सरकार लगातार रोकने का कार्य करती आ रही है। किंतु आज की युवा पीढ़ी के सहयोग के बिना यह सब असंभव है। युवाओं को सही दिशा में मोड़ कर उसे एक अच्छा डॉक्टर, टीचर या नेता बनाने से पूर्व एक अच्छा इंसान बनाना जरूरी है। जिससे वह दूसरों के प्रति अपनी अच्छी मानसिकता रखे और समाज में सभी का सम्मान करें।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्राचार्य विजय प्रसाद अग्रवाल के साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मानित किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र बिष्ट, चंद्र प्रकाश कोठारी, मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, डॉ विनय, डॉ रेशमा, अरविंद, आरुषि केस्टवाल, पार्षद कमल नेगी, मनीष भट्ट, विनोद धूलिया, रामेश्वरी देवी, दीपक चंद्र आदि मौजूद रहे।