योगेश डिमरी के सभी हमलावरों किया जाए अरेस्टः कांग्रेस
कांग्रेसजनों ने बैठक के बाद कोतवाली में पुलिस को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन से पत्रकार योगेश डिमरी के सभी हमलावरों की गिरफ्तारी, उनपर लगाए गए मुकदमों को रद्द करने के साथ ही क्षेत्र में नशे की तस्करी को रोकने की मांग की है।
बुधवार को कांग्रेस ऑफिस में योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले और उनपर लगाए गए मुकदमों को लेकर कांग्रेसजनों ने बैठक की। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि योगेश डिमरी पर कई लोगों द्वारा हमला किया गया, लेकिन गिरफ्तारी एक व्यक्ति की ही हुई है। अन्य अभी भी खुले घुम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि योगेश डिमरी गंभीर रूप से घायल हैं उसके बावजूद उनके खिलाफ साजिश के तहत झूठे मुक़दमे दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस मांग करती है कि मामले में शामिल सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हो और योगेश डिमरी सहित अन्य लोगों पर दर्ज मुक़दमों को वापस लिया जाए।
उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा में शराब, स्मैक, चरस आदि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की भी मांग उठाई है। मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, अंशुल त्यागी, विनय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, अरविन्द जैन, बैसाख पयाल, प्रदीप जैन, रूकम पोखरियाल, भगवान सिंह पंवार, राजेंद्र कोठारी, हरि नेगी, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, मधु मिश्रा, जगत नेगी, सरोज देवराडी, रेनू नेगी, सरोज थपलियाल, निर्मला कुमाईं, कमलेश शर्मा, बृज बहुगुणा, कांता कंडवाल आदि मौजूद थे।