मंत्री प्रेमचंद ने की जल जीवन मिशन और लोनिवि के कामों की समीक्षा

देहरादून। शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित कक्ष में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन और लोक निर्माण विभाग से संबंधित विकास कार्यों की अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत पेयजल से संबन्धित कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कहा कि निर्माण्ध कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों का पैच वर्क भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल से जुड़ी समस्याओं को निष्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि ग्रामसभा गुमानीवाला, भट्टोवाला और गढ़ी मयचक में जमीन को लेकर वन विभाग से संबंधित आपत्तियों का निष्तारण किया जा चुका है। कहा कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ आज जारी निर्देशों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में शैलेश बगोली सचिव पेयजल, नितिन भदौरिया अपर सचिव शहरी विकास/मिशन डायरेक्टर, जल जीवन मिशन, विनीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिपंस दिव्या बेलवाल, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, भगवान सिंह मेहर, सोबन सिंह कैंतुरा, सुरेंद्र सिंह, लक्ष्मी रावत, वीरेंद्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, विकास तेवतिया, अनिल रावत, सतेंद्र धमान्दा, राजेश जुगलान आदि मौजूद थे।