Rishikesh: योगेश पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

Crime News Rishikesh : ऋषिकेश। इंदिरानगर में एक दिन पहले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ भी अपनी मुहिम तेज कर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार एक सितंबर के दिन इंदिरानगर में एक निजी न्यूज चैनल के संपादक योगेश डिमरी और उनके साथियों पर जानलेवा हमला हो गया था। हमले में योगेश को गंभीर चोटें आई। जिनका अब एम्स में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिंह भंडारी निवासी चौदहबीघा, टिहरी गढ़वाल ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिखित तहरीर में बताया गया कि आरोपी सुनील कुमार ने उनपर बेस बॉल के डंडे से जानलेवा हमला किया, जिसमें योगेश डिमरी को गंभीर चोटें आईं।
कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सुनील कुमार निवासी इंदिरानगर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। कहा कि अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता हुई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।