ऋषिकेशएजुकेशन

NDS और NGA में हर्षोल्लास से मनाया गया आजादी का जश्न

ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) और निर्मल ज्ञानदान अकादमी (NGA) में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मार्च पास्ट के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आजादी के जश्न को यादगार बना डाला।

गुरुवार को एनडीएस स्कूल में सेना में नायक व कारगिल के योद्धा मुख्य अतिथि सुंदरलाल गौड, चेयरमैन डॉ. एसएन.सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी, शैक्षिक सलाहकार रेणु सूरी की मौजूदगी में देश की आन, बान, शान के प्रतीक तिरंगा ध्वज फहराया गया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने अंतरसद्नीय मार्च पास्ट किया। आरोही राणा ने कुमार विश्वास की कविता है नमन उनकोकृका पाठ किया। दक्ष खत्री ने आजादी पर विचार रखे। बच्चों ने समूह गान ‘मेरा देश महान है’ प्रस्तुत किया। जबकि छात्र-छात्राओं ने ’विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया’ गीत पर नृत्य किया।

इस अवसर पर विद्यालय व अंतर विद्यालयीय प्रतियोगिताओं के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पारस रौथान को मार्शल आर्ट में रजत पदक और ताइक्वांडो में कांस्य पदक व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। जबकि कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की रनरअप टीम को मेडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट सौंपा गया। सार्थक पांडे को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया। समापन पर महंत बाबा राम सिंह महाराज ने अतिथियों को सिरोपा प्रदान किया।

एनजीए में हर्षोल्लास से मना स्वतन्त्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर निर्मल आश्रम के महंत महंत रामसिंह महाराज और संत बाबा जोध सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि सरदार हरिन्दर सिंह गुलाटी, नीतू गुलाटी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद विद्यालय में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा जी ने भारतीय स्वतंत्रता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर छात्र हर्षप्रीत सिंह ने सैनिकों के शौर्य पर कविता पाठ किया। शिप्रा और आकांक्षा ने ’मै रहूं या ना रहूं, ये देश रहना चाहिए’ गीत से भावविभोर किया। कोयर ग्रुप ने समूहगान प्रस्तुत किया। वहीं मौके पर नेशनल चैम्पियनशिप आगरा में टग ऑफ़ वार की विजेता टीम सदस्य हर्षप्रीत, अमन, सुजल, पवनीत, सक्षम, विवेक,तुषार, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्युली को सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, चेयरमेन डॉ. एसएन सूरी, रेनू सूरी, ललिता कृष्णा स्वामी, वायु सेना से सेवानिवृत डीपी रतूड़ी, सरदार मंजीत सिंह, भगत सिंह, रणवीर सिंह, संतोक सिंह, चंद्रमोहन पोखरियाल, हरमनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षिका ज्योति पवार व छात्रा आशिया रावत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button