एसएसपी ने लिया कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा
दो महिला पुलिसकर्मियों दिया नगर पुरस्कार, बांटी छतरी और बरसाती
ऋषिकेश। श्रावण मास कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को जायजा लेने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने दो महिला पुलिस कर्मियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। साथ ही कांवड़ ड्यूटी में तैनात जवानों को छतरी और बरसाती दी। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने को भी कहा।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं के निरीक्षण को ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने मेला क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को परखा। मेले में तैनात अधिकारियों और कार्मिकों से वार्ता कर ड्यूटी में आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली।
एसएसपी अजय सिंह ने कांवड मेला में निष्ठा के साथ ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिस कर्मियों को नगर पुरस्कार भी प्रदान किया। साथ ही मेला क्षेत्र में धूप और बरसात से बचाव के लिए पुलिस के जवानों को छतरी और बरसाती बांटी। उन्होंने अधिकारियों और कार्मियों से ड्यूटी के दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहने की सलाह दी।
एसएसपी ने मेले तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारोयो को ड्यूटी के दौरान अपने व्यवहार को संयमित रखते हुए कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की हरसंभव सहायता के निर्देश भी दिए।