ऋषिकेशसियासत

उपचुनावः बदरीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस की जीत पर जश्न

• ऋषिकेश और मुनिकीरेती में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाईयां

Politics : ऋषिकेश। उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर छा गई। कांग्रेसियों ने ऋषिकेश और मुनिकीरेती में आतिशबाजी के साथ ही मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिवेणीघाट चौक जुटे। उन्होंने अतिशबाजी के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि उपचुनाव के परिणामों से साफ हो गया कि जनता ने जहां जनता ने दल बदलुओं को आईना दिखाया, वहीं मंगलौर में सत्ता के दुरपयोग के खिलाफ जनमत दिया है।

कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल और विनय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड की दोनों सीटों पर भाजपा की हार से स्पष्ट है कि प्रदेश में धामी सरकार की कार्यशैली से जनता त्रस्त है। जनता ने लोकतंत्र की लड़ाई में कांग्रेस को मज़बूत करने का काम किया है।

मौके पर मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, मधु जोशी, ऋषि सिंघल, अरविन्द जैन, प्रदीप जैन, मधु मिश्रा, राधा रमोला, जगत सिंह, देवेंद्र प्रजापति, सरोज देवराडी, जगजीत सिंह, गुरविंदर सिंह गुर्री, जतिन जाटव, ओम सिंह पंवार, कमलेश शर्मा, रामकुमार भतालिया, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, उर्मिला डिमरी, विजेंद्र गौड़, बीएस पयाल, राजेश शाह, मनीष जाटव, गौरव सिंह, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, रूकम पोखरियाल, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, सौरभ वर्मा, हिमांशु कश्यप, आशीष कटारिया, आदित्य झा, सुभाष रामपाल, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।


कैलासगेट में आतिशबाजी
मुनिकीरेती स्थित कैलासगेट क्रांति चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेंद्रनगर के कार्यकर्ताओं ने मंगलोर और बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण के साथ सेलिब्रेट किया।


पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की कामयाबी सच्चाई और ईमानदारी की जीत है। अब भाजपा केदारनाथ भी हारेगी। जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि जनता ने दलबदल को खारिज किया है। आगामी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को कामयाबी मिलनी तय है।

मौके पर दिनेश व्यास, अनुराग पायल, नवीन भंडारी, अनिल रावत, सर्वेंद्र कंडियाल, तुषार पवार, मनोज शर्मा, नंदन टोडरिया, सचिन सेलवान, सुनील आर्य, विनोद सकलानी, सूरज कंडियाल, प्रियांशु, नितीश कंडारी, अभिषेक भट्ट, सुमित उनियाल, सुरेंद्र भंडारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button