ऋषिकेश

रोटरी क्लब ने वीरभद्र और शिवाजीनगर में लगाए वाटर कूलर

ऋषिकेश। गर्मियों के इनदिनों में राहगीरों और आसपास के लोगों के लिए रोटरी क्लब ने वीरभद्र और शिवाजीनगर में दो वॉटर कूलर लोकार्पित किए हैं।

मंगलवार को वीरभद्र स्थित रोटरी पार्क और शिवाजीनगर स्थित साईं मेडिकोज के पास रोटरी गवर्नर रवि प्रकाश और डिस्टिक सेक्रेटरी पंकज पांडे ने वाटर कूलरो का विधिवत उदघाटन किया। रवि प्रकाश ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा दो साल पहले स्थापित रोटरी पार्क और ओपन जिम पूरे ज़ोन में सबसे सर्वोत्तम प्रोजेक्ट है। आज भी बच्चे, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। इसमें वॉटर कूलर लगने से राहगीरों को भी ठंडा पेयजल मिल सकेगा।

क्लब अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि श्रावण मास वीरभद्र रोड पर शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ रहती है। वाटर कूलर से क्षेत्रवासियों के साथ उन्हें भी पेयजल के लिए राहत मिलेगी। डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि क्लब सामाजिक कार्यों के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी करता है। कार्यक्रम संयोजक रवि कौशल ने कहा कि वाटर कूलर से यहां पेयजल की समस्या कुछ दूर हो जाएगी।

मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, क्लब सचिव अरुण कुकरेजा कोषाध्यक्ष भारत शर्मा, विशाल तायल, राजीव गर्ग, जितेंद्र बर्थवाल, रविद्र अग्रवाल, एमएस बिष्ट, लक्ष्मण सिंह चौहान, बलवंत सिंह डंग, मनीष राजपूत, पवन नागपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button