Protest: सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, मंत्री के फूंके पुतले

Rishikesh : एक दिन पहले कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला पर दर्ज मुकदमें के विरोध में कांग्रेसी आज सड़कों पर उतरे। कांग्रेसियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर फर्जी मुकदमा कराने का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश, ढालवाला और श्यामपुर में पुतला फूंका।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया। आरोप लगाया कि अग्रवाल द्वारा ठेकेदार के जरिए कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसकी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। सरकारी कामों में धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, सरोज देवराड़ी, राधा रमोला, भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सौरभ वर्मा, तरुण त्यागी, गौरव यादव, संजय शर्मा, कार्तिक कुशवाह, आशीष, गौरव जोशी, विशाल भारती, निशांत बागड़ी, लक्की रावत, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अनमोल तड़ियाल, अजय खरोला, रवि चौहान, अखिल रावत, निखिल रावत, गौरव चौहान, आर्यन भारती, विपिन पयाल, सौरभ आदि मौजूद थे।
ढालवाला में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग-नरेंद्रनगर के कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में जयेंद्र रमोला पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि ठेकेदार द्वारा कैबिनेट मंत्री के इशारे पर रमोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसकी कांग्रेस निंदा करती है।
मौके पर जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, अजय रमोला, अनिल रावत, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, बलदेव भंडारी, सुनील आर्य, सचिन सेलवान आदि मौजूद थे।
श्यामपुर में भी नारेबाजी, प्रदर्शन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर पर श्यामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाने पर डराने का आरोप लगाया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने की मांग उठाई है।
प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष राकेश देशवाल, महासचिव केपी कंडवाल, कृष्ण खत्री, राजेंद्र गैरोला, सूरज भट्ट, धर्मराज सिंह पुंडीर, गब्बर सिंह, योगराज दत्त नौटियाल, देवेंद्र चौधरी, हर्षपति सेमवाल, अंकित कंडवाल, अमित नागपाल, निर्मला देवी, ऋषि कपूर, श्यामलाल आदि शामिल थे।