Kotdwar: वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में उठाएं जरूरी कदमः ऋतु खंडूड़ी
Kotdwar : क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बारिश से क्षेत्र में हुए नुकसान, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी सुझाव और निर्देश दिए।
रविवार को नींबूचौड़ स्थित आवास पर विस अध्यक्ष खंडूरी ने अधिकारियों के साथ भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों, क्षतिग्रस्त पुलों और पुलियों की स्थिति से अवगत कराया। बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त पुलों और रास्तों के पुनर्निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
बैठक में खंडूरी ने विभागीय अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समन्वित प्रयास से राहत कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए। कहा कि जनहित के कार्यों में गुमराह न किया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के गड्ढों को जल्द दुरस्त करने को कहा।
एसडीएम ने डेंगू, मलेरिया के मामलो के मद्देनजर क्षेत्र में सघन छिड़काव व फॉगिंग करने को कहा। नगर निगम को साफ-सफाई को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद विस अध्यक्ष ने मालन नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया।