![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/suicide-2.jpg)
रुद्रपुर Rudrapur News। खेड़ा क्षेत्र में एक महिला और उसके बच्चे की मौत की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कमरे में महिला फंदे से लटकी मिली तो उसका बच्चा भी मृत पाया गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Suicide) का माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप के शिवनगर निवासी काजल (35) का 17 वर्ष पहले मेवाराम से प्रेम विवाह हुआ था। मेवाराम के तीन पुत्र प्रिंस, विनीत और कुलदीप हैं। काजल घरेलू झगड़े के बाद बुधवार को कुलदीप (6) को लेकर खेड़ा में अपने चचिया ससुर के घर आ गई।
गुरूवार सुबह घरवालों ने काजल को आवाज दी, जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने अनहोनी के अंदेशे में धक्का देकर दरवाजे को खोला। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में बेड पर कुलदीप का मरा पड़ा था और काजल का शरीर रोशनदान में चुन्नी के फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मृतक के पति और मायके के साथ ही पुलिस को भी दी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद महिला के पति मेवाराम से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बेटे की तकिए से दबाकर हत्या करने के बाद महिला ने खुद आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।